
कोलकाता, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रेड रोड पर रविवार को पूजा कार्निवल का आयोजन होने वाला है। इस मौके पर कोलकाता मेट्रो रेल प्राधिकरण ने इस कार्निवल को देखने के लिए विशेष सेवा देने की घोषणा की है।
मेट्रो रेलवे सूत्रों के अनुसार, रविवार को ब्लू और ग्रीन लाइन पर विशेष मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। सामान्य मेट्रो सेवाएं समाप्त होने के बाद भी, ब्लू और ग्रीन दोनों लाइनों पर छह अतिरिक्त मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। इनमें से तीन अप और तीन डाउन लाइनों पर सेवाएं उपलब्ध होंगी। हर 20 मिनट में एक मेट्रो उपलब्ध होगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर हर साल रेड रोड पर पूजा कार्निवल का आयोजन किया जाता है। इस कार्निवल को देखने के लिए रेड रोड पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं। कार्निवल में भाग लेने वाली पूजा समितियों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसी को देखते हुए मेट्रो रेलवे ने विशेष सेवाएं देने की घोषणा की है।
(Udaipur Kiran) / गंगा
