
लखनऊ, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश सरकार ने महर्षि वाल्मीकि जयंती के दिन 7 अक्टूबर मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस दिन सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।आज सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि 7 अक्टूबर (मंगलवार) को महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। राज्यभर में सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के लाेगाें ने महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सरकार से सार्वजनिक अवकाश की मांग कर रहे थे। उन्होंने सार्वजनिक अवकाश की मांग करते हुए कई बार शासन काे ज्ञापन दिए थे। वाल्मीकि समाज ने कहा कि पहले इस दिन सार्वजनिक अवकाश होता था, लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया गया।—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
