
पानीपत, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के पानीपत जिले के सेक्टर-6 के पास रेलवे लाइन पर एक अज्ञात युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही मौके पर आसपास के काफी लोग इकठ्ठा हो गए। लेकिन कोई उसे पहचान नहीं पाया। तब लोगों ने घटना की सूचना रेलवे पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर कर शव को कब्जे में लेकर पानीपत सिविल अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया गया है। ताकि परिजन मृतक युवक की पहचान कर ले जा सके।
जीआरपी प्रभारी राजेश ने बताया कि मृतक युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। युवक की उम्र लगभग 36 वर्ष के आस पास लग रही। पुलिस ने बताया कि आसपास के थानों में युवक की फोटो भेज दी गई है, ताकि उसकी पहचान की जा सके। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पहचान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
