Haryana

पलवल : केएमपी पर हथियारबंद युवकों ने चालक को बंधक बनाकर कैंटर लूटा

पलवल, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पलवल जिले में अपराधियों ने शुक्रवार देर रात एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। केएमपी एक्सप्रेस-वे पर हथियारबंद बदमाशों ने कंपनी का सामान लेकर जा रहे एक कैंटर को रोक लिया। बदमाशों ने चालक पर बंदूक तानकर उसे बंधक बना लिया और लाखों रुपये का माल लूटा और फरार हो गए। बाद में चालक को सुनसान स्थान पर फेंक दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और हथीन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान राज्य के बाड़मेर जिले के कैशवर कस्बे का रहने वाला कैंटर चालक कंपनी का माल भरकर राजस्थान से हिमाचल की ओर जा रहा था। जब वह केएमपी एक्सप्रेस-वे से पलवल जिले की सीमा में पहुंचा, तभी बदमाशों ने उसके वाहन को रोक लिया। चालक ने बताया कि बदमाशों ने पहले उसे बहाने से एक ढाबे पर रुकवाया और फिर जबरन कैंटर में बैठ गए।

इसके बाद पीपली टोल के पास पहुँचकर एक युवक ने देसी कट्टा निकालकर चालक पर तान दिया और उसे पीछे की सीट पर बैठाकर स्वयं गाड़ी चलाने लगे। चालक को जान से मारने की धमकी भी दी गई। बदमाश कुछ दूरी तक गाड़ी चलाकर चालक को सुनसान स्थान पर फेंक गए और कैंटर सहित लाखों रुपये का माल लेकर फरार हो गए। चालक किसी तरह नजदीकी पुलिस चौकी पहुँचा और पूरी घटना की जानकारी दी। हथीन थाना प्रभारी ने बताया कि चालक के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया गया है। सीआईए और अपराध शाखा को तुरंत आरोपियों की गिरफ्तारी और लूटे गए माल की बरामदगी का जिम्मा सौंपा गया है। पुलिस को विश्वास है कि बहुत जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top