Madhya Pradesh

राजगढ़ः फेसबुक पर संघ के खिलाफ भ्रामक टिप्पणी करने वालों पर केस दर्ज

खिलाफ भ्रामक टिप्पणी करने वालों पर केस दर्ज

राजगढ़, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । फेसबुक पेज पर आरएसएस के द्वितीय सरसंघचालक के खिलाफ भ्रामक और अपमानजनक टिप्पणी शेयर की गई। मध्‍य प्रदेश के राजगढ़ जिले के शहर ब्यावरा थाना पुलिस ने शनिवार को रेलवे स्टेशन रोड़ पर रहने वाले युवक की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार रेलवे स्टेशन रोड ब्यावरा निवासी जगदीश (35) पुत्र गजराजसिंह यादव ने बताया कि फ्रेंडस क्लब पेज के संचालक प्रभाकर मौर्य और ध्रुव राठी ने आरएसएस के सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवकर के खिलाफ फेसबुक पर भ्रामक और अपमानजनक पोस्ट शेयर की, जिससे भावनाएं आहत हुई। जिसकी शिकायत शहर ब्यावरा थाना में की गई।

पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर फेंड्स क्लब पेज संचालक प्रभाकर मौर्य और धु्रव राठी के खिलाफ धारा 353 (2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top