नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर पूर्वी जिले के सोनिया विहार इलाके में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 8:15 बजे थाना सोनिया विहार क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल और दमकल की टक्कर हो गई। घटना में घायल बाइक सवार को दमकलकर्मियों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में मृतक की पहचान 5वां पुश्ता, सोनिया विहार निवासी रोहित पाल (18)के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार शनिवार सुबह दमकल की एक गाड़ी युवक के डूबने की घटना की इमरजेंसी कॉल पर पुश्ता रोड, सोनिया विहार की ओर जा रही थी। इस दौरान चौहान पट्टी के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार को देखकर चालक ने टक्कर से बचने के लिए गाड़ी बाईं ओर मोड़ दी। इसी कोशिश में दमकल की गाड़ी दीवार से जा टकराई और वाहन को नुकसान पहुंचा, लेकिन हादसा टल नहीं सका। फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
