उत्तरकाशी, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर, डुंडा के छात्र-छात्राओं एवं डुंडा रेंज के वनकर्मियों द्वारा डुंडा बाजार में जन जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली के माध्यम से आम जनमानस को वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति जागरूक किया गया। इस वर्ष वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह 2025 के तहत मानव और वन्यजीवों के बीच सह-अस्तित्व को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी, डुंडा द्वारा भी लोगों से वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा हेतु सहयोग एवं जिम्मेदारी निभाने की अपील की गई।इस अवसर पर वन क्षेत्र अधिकारी पूजा चौहान, देवी सिंह राणा उप वनक्षेत्रधिकारी, वन दरोगा कीर्तीलाल वन दरोगा धर्मवीर, वन बीट अधिकारी मनीष पायल,भीम सिंह चौहान समेत अन्य वनकर्मी व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
