Sports

भारत ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हराया, जडेजा-सिराज चमके

विकेट लेने के बाद खुशी मनाते रवींद्र जडेजा

भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल और केएल राहुल ने जड़ा शतक

अहमदाबाद, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारत ने अहमदाबाद टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को महज ढाई दिनों में एक पारी और 140 रनों से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने 286 रनों की बढ़त के साथ अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 448 रन बनाकर घोषित की थी। शनिवार को सिर्फ 45.1 ओवरों में मेहमान टीम की दूसरी पारी 146 रनों पर समेटकर शानदार जीत दर्ज की।

भारत की जीत में स्पिनर रवींद्र जडेजा (4/54), तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (3/31) और कुलदीप यादव (2/23) की घातक गेंदबाजी का अहम योगदान रहा। जडेजा ने गेंद से कमाल करते हुए न केवल 4 विकेट लिए बल्कि बल्ले से भी धमाल मचाते हुए नाबाद 104 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। भारत के लिए पहली पारी में जडेजा के अलावा ध्रुव जुरेल (125) और केएल राहुल (100) ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया।

इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहली पारी पारी में 162 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 5 विकेट पर 448 रन बनाकर पहली पारी घोषित की थी और 286 रनों की बढ़त हासिल की थी।

दूसरी पारी में आज शनिवार को शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने आक्रामक रुख अपनाया। मोहम्मद सिराज ने तेग नारायण चंद्रपॉल को पुल शॉट पर नितीश रेड्डी के शानदार कैच के जरिए पवेलियन भेजा। कप्तान शुभमन गिल ने सातवें ओवर से ही जडेजा को आक्रमण में लगाया, जिन्होंने जॉन कैंपबेल और ब्रैंडन किंग के विकेट झटके। कुलदीप यादव ने कप्तान रोस्टन चेज को चतुराई से सेटअप कर बोल्ड किया, जबकि शाई होप का यशस्वी जायसवाल ने शानदार कैच लपका। लंच तक वेस्टइंडीज का स्कोर 66/5 हो चुका था।

लंच के बाद एलिक अथानेज और ग्रीव्स ने थोड़ी देर संघर्ष किया, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर और सिराज ने साझेदारी तोड़ी। इसके बाद मेहमान बल्लेबाज तेजी से पवेलियन लौटे। जडेजा और कुलदीप ने निचला क्रम निपटा दिया और वेस्टइंडीज को 146 रनों पर समेटकर भारत को एक पारी और 140 रनों से बड़ी जीत दिलाई। रवींद्र जडेजा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top