
निर्माणाधीन मकान में बम बनाने के दौरान हुआ धमाका, पुलिस ने शुरू की जांच
कोलकाता, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुर्शिदाबाद जिले में एक बार फिर विस्फोट की घटना से दहशत फैल गई है। शुक्रवार रात रेजिनगर थाना क्षेत्र के छेतियानी घोषपाड़ा इलाके में जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरा इलाका कांप उठा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उस समय कोई भी स्थानीय व्यक्ति घर से बाहर निकलने को तैयार नहीं था।
शनिवार सुबह जब पुलिस ने दोबारा जांच शुरू की तो सामने आया कि एक निर्माणाधीन मकान में बम बनाने का काम चल रहा था। विस्फोट के बाद इलाके से एक व्यक्ति के लापता होने की खबर है। लापता व्यक्ति की पहचान उस्मान विश्वास के रूप में हुई है, जो तकीपुर पिलखाना इलाके का निवासी बताया गया है।
उस्मान की पत्नी समीरा बीबी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे तीन लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनके घर आए थे और उसके पति को बम बांधने के लिए अपने साथ ले गए। समीरा ने बताया कि वह तीन में से एक व्यक्ति को पहचानती हैं, जबकि बाकी दो ने अपने चेहरे गमछे से ढक रखे थे।
शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने घटनास्थल के पास चार प्लास्टिक के जारों में बम और बम बनाने की सामग्री पड़ी देखी। सूचना मिलते ही रेजिनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बरामद बमों को निष्क्रिय करने के लिए मुर्शिदाबाद जिला बम स्क्वाड को बुलाया गया है।
प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि क्षेत्र में कई खाली जमीनें हैं। अधिकारियों के अनुसार, यह विस्फोट जमीन कब्जे को लेकर बम बनाने के दौरान हुआ या इसके पीछे कोई और वजह है, इसकी जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में मुर्शिदाबाद के डोमकल इलाके में भी इसी तरह का बम विस्फोट हुआ था, जिसमें महिला छिद्दातन बीबी (49) की मौत हो गई थी। लगातार दो विस्फोटों ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
