West Bengal

हाथियों के हमले से प्राथमिक विद्यालय क्षतिग्रस्त

प्राथमिक विद्यालय क्षतिग्रस्त

जलपाईगुड़ी, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बामनडांगा चाय बागान स्थित टांडू टीजी-3 प्राथमिक विद्यालय हाथियों के हमले से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना शनिवार तड़के घटी है।

हाथी के हमले में स्कूल कार्यालय और मध्याह्न भोजन की रसोई पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए है। पिछले तीन वर्षों में यहां हाथियों के पांच हमले हो चुके है। हालांकि यह विद्यालय वर्तमान में पूजा की छुट्टियों के कारण बंद है, लेकिन स्कूल खुलने के बाद शिक्षण और अन्य प्रशासनिक कार्य कैसे जारी रहेंगे।

शिक्षक लक्ष्मीनारायण साव ने बताया कि हाथियों के हमले में सभी कक्षाएं पहले ही क्षतिग्रस्त हो चुकी है। उन कमरों में बहुत जोखिम उठाकर कक्षाएं चलानी पड़ रही है। इस बार कार्यालय और रसोई घर भी क्षतिग्रस्त हो गया है। स्कूल के कोष में उसकी मरम्मत के लिए पैसे नहीं है। प्रशासनिक सहयोग की सख्त ज़रूरत है। चारदीवारी भी ज़रूरी है। वरना भविष्य में इस स्कूल का अस्तित्व बना रहेगा या नहीं इसमें संदेह है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top