RAJASTHAN

आकाशीय बिजली गिरने से आठ ग्रामीण झुलसे, बरसात आने पर खेत में तिरपाल ओढ़ कर बैठे थे

चित्तौड़गढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे ग्रामीणों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया।

चित्तौड़गढ़, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले में शुक्रवार को मौसम ने पलटा खाया और कई क्षेत्रों में बरसात हुई है। इस दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली भी गिरी। ऐसे में जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में आने वाले छिपाखेड़ा गांव में एक हादसा हो गया। आकाशीय बिजली गिरने से आठ ग्रामीण झुलस गए जिनमें महिलाएं भी शामिल है। इनका मंगलवाड़ के चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़गढ़ रेफर किया है। यहां इन सभी को भर्ती कर लिया गया। चिकित्सकों की टीम झुलसे ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को भी हादसे की जानकारी दी है।

जानकारी में सामने आया कि जिले में शुक्रवार शाम से मौसम ने पलटा खाया। कई क्षेत्रों में बादल छा गए और तेज बरसात भी शुरू हो गई। इस दौरान बिजली भी कई बार कड़की। जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र के छिपाखेड़ा में यह हादसा हुआ। हादसे को लेकर छिपाखेड़ा निवासी परिजन पप्पूलाल बावरी ने बताया कि शुक्रवार को गांव में एक खेत पर उसके परिवार के सदस्य सोयाबीन की फसल काट रहे थे। शाम होता देख सभी फसल को एक स्थान पर एकत्रित करने लगे। तभी तेज बरसात होने लगी तो सभी परिजन प्लास्टिक का तिरपाल ओढ़ कर बैठ गए। इस दौरान इनके ऊपर आकाशीय बिजली गिरी। तेज आवाज से सभी डर गए। वहीं सभी को झटका लगने से झुलस गए। इसके चलते सभी दहशत में आ गए। मामले की जानकारी मिली तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और झुलसे लोगों को उपचार के लिए मंगलवाड चिकित्सालय ले जाया गया। यहां से सभी को प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़गढ़ के श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय ले रेफर कर दिया। झुलसे लोगों की संख्या अधिक थी तो दो अन्य चिकित्सालयों से भी 108 एंबुलेंस मंगवानी पड़ी। मंगलवाड़, भादसोड़ा और डूंगला की 108 एंबुलेंस से सभी झुलसे ग्रामीणों को चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। यहां सभी को भर्ती कर लिया। इधर, मंगलवाड थानाधिकारी भगवान लाल ने बताया कि पुलिस को मामले की जानकारी मिली है। इस संबंध में जाप्ते को गांव व चिकित्सालय भेजा था। तब तक घायलों को चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया। पुलिस कंट्रोल रूम मामले की सूचना देकर पुलिस जाप्ता भेजा है।

ट्रॉमा वार्ड में भर्ती, तीन की हालत गंभीर

इधर, आकाशीय बिजली गिरने से छिपाखेड़ा निवासी सुरेश (45) पुत्र हरिराम बावरी, चंदा (40) पत्नी सुरेश बावरी, कृष्णा (25) पत्नी संपत्त बावरी, संपत (27) पुत्र बाबूलाल बावरी, भारत पुत्र मिट्ठूलाल, लहरी बाई (60) पत्नी भीमजी बावरी, दिनेश पुत्र (25) बाबूलाल बावरी तथा राधा (22) पत्नी दिनेश बावरी झुलस गए। इन सभी को जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती किया है। इनमें से सुरेश, चंदा व कृष्णा की हालत गंभीर बताई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top