CRIME

डेढ़ करोड़ की चोरी में शामिल एक बदमाश मुठभेड़ में घायल, दूसरे ने किया समर्पण

जानकारी देती एसपी सिटी
घायल बदमाश को ले जाती पुलिस

झांसी, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में नवाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत करीब तीन माह पूर्व डेढ़ करोड़ की चोरी के मामले में फरार बदमाशाें से पुलिस की शुक्रवार देर रात मुठभेड़ हाे गई। कार्यवाही के दाैरान एक बदमाश पैर में गाेली लगने से घायल हाे गया, जबकि दूसरे ने समर्पण कर दिया। वहीं गिरफ्तार आराेपिताें काे एक साथी माैके से अंधेरे में भाग निकला। पुलिस ने घायल काे अस्पताल में भर्ती कराते हुए विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि बीती 9-10 जुलाई की रात को कोंछाभांवर में मेडिकल बाईपास तिराहा पर रहने वाले जमींदार महेंद्र सिंह यादव के बंगले में कराेड़ाें की चोरी हुई थी। पीड़ित की तहरीर पर नवाबाद थाने में केस दर्ज कर पुलिस की टीमें बदमाशों की धरपकड़ में लगी थी। बीती देर रात को एक सूचना के आधार पर नवाबाद थाना प्रभारी संतोष अवस्थी और स्वाट टीम प्रभारी जितेंद्र तक्खर ने अपनी टीम के साथ कराेड़ाें की चाेरी की घटना में शामिल बाइक सवार तीन बदमाशाें काे करगुंआजी पहाड़ी के पीछे घेर लिया। पुलिस टीम काे देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के करारी स्थित काशीराम कॉलोनी में रहने वाला चपारी पुत्र श्याम पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा। जबकि अम्बाबाय निवासी कुटू पुत्र हरिनाथ ने पुलिस की घेराबंदी के चलते समर्पण कर दिया।

एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आराेपित मूलरूप से बबीना के रहने वाले हैं। इनका एक साथी दीपक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला है। जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आराेपित कुटू पर पहले भी चोरी का एक केस दर्ज है।

गुब्बारे बेचने के बाहने की थी रेकी

एसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार आराेपिताें ने बताया कि जमीदार महेंद्र सिंह यादव के घर की रेकी गुब्बारे बेचने के बहाने की गई।इसके बाद मध्य प्रदेश के बदमाशों संग याेजनाबद्ध तरीके से चोरी के लिए 8 बदमाशों काे साथ लेकर अंजाम दिया गया था। घटना के वक्त पीड़ित महेंद्र यादव, पत्नी जयंती और बड़ी बेटी डॉ. नेहा सो रहे थे। जबकि महेंद्र की मां रामप्यारी अपने मायके दतिया गई थी। उसी कमरे में रखी अलमारी में परिवार के जेवरात और नकदी रखी थी। उसी कमरे की खिड़की उखाड़कर चाेर अंदर दालिख हुए और अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहनाें और दो लाख रुपये की नकदी चुराकर फरार हाे गए थे। इस घटना की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। फुटेज के आधार पर चाेराें की पहचान

कर पुलिस की टीम उनकी तलाश में जुटी थी। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से चोरी के 5 लाख के गहने, तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई है। अभी इस चोरी में शामिल 6 बदमाश फरार हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top