Haryana

सोनीपत: पुलिस मुठभेड़ में फिराैती गिराेह के तीन आराेपी काबू, गाेली लगने से दाे घायल

सोनीपत: अपहरण और पांच करोड़ रुपये की फिरौती मामले में मुठभेड़ में घायल आरोपी

अब तक आठ आराेपियाें काे गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस

सोनीपत, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत

जिले में शनिवार अलसुबह एसटीफ और सीआईए गोहाना की संयुक्त कार्रवाई में फिरौती मांगने

वाले गिरोह के तीन बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो

बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीसरा मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

जानकारी

के अनुसार पुलिस को तड़के करीब साढ़े तीन बजे सूचना मिली कि वांछित बदमाश सिकंदरपुर

माजरा से खेड़ी दमकन रोड पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना

मिलते ही एसटीफ इंचार्ज योगेंद्र और सीआईए गोहाना प्रभारी वीरेंद्र की टीम ने इलाके

की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में

पुलिस ने भी कार्रवाई की।

मुठभेड़

में फिरौती गिरोह के कपिल और दीपक, दोनों निवासी निजामपुर, गोली लगने से घायल हो गए।

कपिल को दो और दीपक को एक गोली लगी। तीसरा बदमाश साहिल खान, निवासी डेरा बस्सी (पंजाब),

मौके से दबोच लिया गया। घायल दोनों बदमाशों को नागरिक अस्पताल गोहाना में प्राथमिक

उपचार के बाद गंभीर स्थिति में पीजीआई खानपुर रेफर किया गया।

तीनों

बदमाश गोहाना के व्यापारी नीटू डांगी के अपहरण और पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगने

के मामले में शामिल थे। यह घटना 16 सितंबर की है। शिकायत के अनुसार, फैक्ट्री जाते

समय व्यापारी की गाड़ी को टक्कर मारकर हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें अगवा किया था। उन्होंने

व्यापारी की आंखों पर पट्टी बांधकर एक कमरे में बंद किया और 5 करोड़ रुपये की फिरौती

मांगी। बाद में सौदेबाजी के बाद 50 लाख रुपये पर बात तय हुई। बदमाशों ने व्यापारी के

कपड़े उतरवाकर वीडियो भी बनाई और धमकी दी कि शिकायत करने पर वीडियो वायरल कर देंगे।

इससे

पहले पुलिस इस गिरोह के पांच सदस्यों आरजू, सोनू, गौरव, रामपाल और प्रवीन को गिरफ्तार

कर चुकी थी। शनिवार की कार्रवाई में कपिल, दीपक और साहिल के पकड़े जाने के साथ इस मामले

में अब तक आठ आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। कपिल और दीपक पर हत्या, हत्या प्रयास और

रंगदारी के दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top