West Bengal

प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान ऊंचाई अवरोध से टकराने पर युवक की मौत

कोलकाता, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान कोलकाता में एक दर्दनाक हादसा हो गया। दक्षिण कोलकाता के अलीपुर इलाके में शुक्रवार देर रात एक 32 वर्षीय युवक की ऊंचाई अवरोध (हाइट बैरियर) से टकराने के कारण मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान उत्सव चटर्जी के रूप में हुई है, जो बेहाला क्षेत्र के एक क्लब से जुड़ा था। वह प्रतिमा लेकर जा रहे वाहन पर सवार था और अलीपुर स्थित जीरुत ब्रिज के पास बने हाइट बैरियर से सिर टकरा गया। हादसा रात करीब 11 बजे हुआ।

गंभीर रूप से घायल चटर्जी को तत्काल एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान तड़के लगभग दो बजे उसकी मौत हो गई।

प्रतिमा विसर्जन का यह जुलूस बजबज स्थित कदमतला घाट की ओर जा रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top