गुवाहाटी (असम), 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार को कहा कि राज्य में एक बड़ी कृषि क्रांति की शुरुआत हो चुकी है, जिससे लाखों किसानों को सिंचाई सुविधाओं का लाभ मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने नोबल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न योजनाओं के तहत लगभग 9 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई के दायरे में लाया गया है। इससे किसानों को फसल उत्पादन बढ़ाने में मदद मिली है और उनकी आमदनी में भी इजाफा हुआ है।
सरमा ने विश्वास जताया कि ये कदम असम की कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और किसानों की आजीविका को सुदृढ़ बनाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
