
भोपाल, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में मानसून ने आखिरी विदाई का तोहफा दिया है। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में अगले 24 घंटों में साढ़े 4 इंच तक पानी गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है, जबकि रविवार से बूंदाबांदी का सिलसिला शुरू हो सकता है। साथ ही इसी सप्ताह से कई जिलों से मानसून की विदाई हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, डिप्रेशन, डीप डिप्रेशन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) के सक्रिय होने की वजह से पिछले 2 दिन से कई जिलों में तेज बारिश हुई। दशहरे के दिन भोपाल, बैतूल, दतिया, ग्वालियर, नर्मदापुरम, उज्जैन, दमोह, जबलपुर, नरसिंहपुर, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, बालाघाट में बारिश हुई। वहीं, शुक्रवार को जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में पानी गिरा। यह सिस्टम शनिवार को भी सक्रिय रह सकता है। इस वजह से मौसम विभाग ने चार जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के 12 जिलों से मानसून विदा हो चुका है।
इस बार गुना में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। यहां 65.6 इंच बारिश दर्ज की गई। मंडला-रायसेन में 62 इंच से अधिक और श्योपुर-अशोकनगर में 56 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। वहीं, शाजापुर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी और धार सबसे कम बारिश वाले टॉप-5 जिलों में शामिल हैं। शाजापुर में 28.9 इंच, खरगोन में 29.6 इंच, खंडवा में 32 इंच, बड़वानी में 33.5 इंच और धार में 33.6 इंच पानी गिरा है।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
