West Bengal

पूर्व मिदनापुर में होशियारी श्रमिकों की जिला सम्मेलन की तैयारी, बकाया मजदूरी वृद्धि पर जोर

होशियारी मजदूर समिति

पूर्व मिदनापुर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) होशियारी श्रमिकों की तीन साल की बकाया मजदूरी वृद्धि को तत्काल लागू करने और कम से कम 15 प्रतिशत पूजा बोनस देने की मांग को लेकर वेस्ट बंगाल होशियारी मजदूर यूनियन की जिला समिति ने 12 अक्टूबर को पंद्रहवां जिला सम्मेलन आयोजित करने का ऐलान किया है। यह सम्मेलन बरदाबाड़ प्राइमरी स्कूल में आयोजित होगा।

सम्मेलन की तैयारियों के तहत शुक्रवार शाम कोलाघाट ब्लॉक के बांका डांग स्थित यूनियन कार्यालय में श्रमिकों की बैठक आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता जिला सलाहकार नारायण चंद्र नायक ने की। जिला अध्यक्ष मधुसूदन बेरा ने संबोधन दिया। यूनियन के संयुक्त सचिव नव शासमल भी उपस्थित रहे।

बैठक में नेताओं ने बताया कि श्रमिकों के लगातार आंदोलन के बावजूद पिछले तीन महीने में केवल एक वर्ष की न्यूनतम मजदूरी के आधार पर तीन प्रतिशत वृद्धि ही दी गई थी। मर्क मालिक एसोसिएशन के अधिकारियों ने अगले महीने बकाया और एक वर्ष की मजदूरी वृद्धि लागू करने का वादा किया था, लेकिन यह अब तक लागू नहीं हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top