Madhya Pradesh

उज्जैनः माधव कॉलेज के प्राध्यापकों के बीच मारपीट

माधव कॉलेज के प्राध्यापकों के बीच मारपीट

उज्जैन, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार को शासकीय प्रधानमंत्री उत्कृष्ट माधव महाविद्यालय में वहां के एक प्राध्यापक और एक महिला सहायक प्राध्यापक के बीच विवाद ने संघर्ष का रूप ले लिया। घटना के बाद दोनों पक्ष जीवाजीगंज थाने पहुंचे। यहां प्राध्यापक का मेडिकल करवाकर पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया, वहीं महिला सहायक प्राध्यापक ने महिला थाने मेें प्राध्यापक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है।

जीवाजीगंज थाना प्रभारी विवेक कनोडिय़ा ने बताया कि माधव कॉलेज में शुक्रवार दोपहर अपराध शास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ. चंद्रदीप यादव और यहीं पर पदस्थ सहायक प्राध्यापक आयुषी सूर्यवंशी के बीच विवाद हो गया। विवाद बढऩे पर दोनों ने एक दूसरे के साथ मारपीट की। डॉ. चंद्रदीप यादव ने महिला प्राध्यापक के खिलाफ शिकायत कर आरोप लगाया है कि शुक्रवार दोपहर में जब वह अपने कक्ष में पहुंचे तो वहां आयुषी सूर्यवंशी किसी व्यक्ति के साथ बैठी थी। मेरे द्वारा आपत्ति लेने पर उन्होंने मुझे कक्ष में बंद कर मारपीट की। मैने जब शोर मचाया तो व्यक्ति वहां से भाग निकला। मारपीट में मुझे चोट आई है। इधर महिला थाना प्रभारी लीला सोलंकी ने बताया कि आयुषी सूर्यवंशी की शिकायत पर डॉ. चंद्रदीप यादव के खिलाफ छेड़छाड़ और एक्ट्रोसीटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top