
– बिहार के उपमुख्यमंत्री ने किया मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन, त्रिकोण यात्रा कर किया हवन-पूजन
मीरजापुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में शक्ति उपासना के पावन अवसर पर बिहार राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा अपने पूरे परिवार के साथ विन्ध्यधाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मां विन्ध्यवासिनी, मां कालीखोह और मां अष्टभुजा का विधिवत दर्शन कर त्रिकोण यात्रा पूर्ण की।
दर्शन-पूजन के पश्चात उन्होंने परिक्रमा कर हवन-पूजन किया और परिवार सहित जनकल्याण की कामना की। दर्शन और पूजन के दौरान पूरे परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहे।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि विन्ध्यधाम शक्ति और श्रद्धा का अद्भुत केंद्र है। यहां आकर उन्हें विशेष आध्यात्मिक शांति और ऊर्जा की अनुभूति हुई। दर्शन के समय विकास शुक्ला भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
