बिलासपुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के एम्स बिलासपुर के तीसरे स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर, राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल भी उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में नड्डा ने कहा कि एम्स बिलासपुर ने मात्र तीन वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्नत एमआरआई, सीटी स्कैनर, पीईटी-सीटी, एंडोस्कोपी और ब्रोंकोस्कोपी सूट जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं अब यहां उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि अब न केवल हिमाचल, बल्कि पड़ोसी राज्यों के मरीज भी एम्स बिलासपुर में इलाज के लिए आ रहे हैं, जिससे संस्थान में लोगों का विश्वास बढ़ा है।
उन्होंने बताया कि हाल ही में 127 नए पदों को मंजूरी दी गई है, जिनमें 29 फैकल्टी और 98 नॉन-फैकल्टी पद शामिल हैं। इन पदों को भरने के लिए चयन समिति पूरे वर्ष कार्य करेगी।
नड्डा ने 500 बिस्तरों वाले विश्राम सदन के निर्माण की घोषणा की और बताया कि ₹165 करोड़ की लागत से टाइप III, IV, V आवासीय क्वार्टर और छात्रावास बनाए जाएंगे। साथ ही ₹5 करोड़ की लागत से एक इंडोर स्टेडियम भी बनेगा।
उन्होंने देश में मेडिकल शिक्षा में हो रही प्रगति की जानकारी दी कि अब देश में 808 मेडिकल कॉलेज हैं और मेडिकल सीटें 35,000 से बढ़कर 1.25 लाख हो गई हैं।
समारोह के दौरान संस्थान का गीत जारी किया गया और मेधावी छात्रों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए। एम्स बिलासपुर की स्थापना प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत हुई थी।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
