Uttar Pradesh

कांग्रेस को देश की सेना पर भरोसा नहीं: राकेश त्रिपाठी

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी

लखनऊ, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय द्वारा सेना पर दिये बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने सेनाध्यक्ष और सीडीएस के बयान पर आपत्ति जताकर सेना को कटघरे में खड़ा किया है।

अजय राय के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस को देश की सेना पर भरोसा नहीं है। कांग्रेस को ट्रंप, पाक और आतंकियों पर भरोसा है। सेना का अपमान करना कांग्रेस की फितरत बन गई है। कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। अजय राय ने कहा है कि बार-बार ऑपरेशन सिंदूर पर सफाई देना दर्शाता है कि कुछ गंभीर चल रहा है और प्रधानमंत्री को देश के लोगों के सामने सब कुछ स्पष्ट करना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top