
हरिद्वार, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) व हरिद्वार पुलिस ने एक माह से लापता बालक (उम्र 15 वर्ष) पुत्र जितेन्द्र कुमार निवासी आलू थोक दक्षिणी ग्रामीण जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश को सकुशल उसकी माता मंजू देवी व छोटी बहन सोनी से मिलवाया।
बालक की माता मंजू देवी ने बताया कि लगभग एक माह पूर्व जब उनका पुत्र विद्यालय से घर आया तो उनकी तबीयत बहुत खराब थी। उन्हें ब्रेन ट्यूमर है, जिस कारण वे उस दिन भोजन नहीं बना पाई थीं। भोजन तैयार न मिलने पर बालक गुस्से में अपना बैग फेंककर घर से बाहर निकल गया। जब देर तक नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की। काफी तलाश के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला और थक-हारकर परिजनों ने स्थानीय पुलिस थाना में सूचना दी। बालक के न मिलने पर मां की तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई।
इस बीच हरिद्वार में बालक को रेस्क्यू कर पुलिस व एएचटीयू टीम ने बालक के मिलने की सूचना परिजनों को दी तो मंजू देवी की जान में जान आई और वे तत्काल हरिद्वार पहुंचीं जहाँ बाल कल्याण समिति के आदेश पर बालक को खुला आश्रय गृह कनखल से मुक्त कर उसकी माता मंजू देवी के सुपुर्द किया गया। पुत्र के सकुशल मिलने पर मंजू देवी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार एवं एएचटीयू टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
