HEADLINES

छत्तीसगढ़ के पुरंगेल मुठभेड़ में मारा गया नक्सली था पांच लाख का इनामी आयतु पोड़ियाम

5 लाख का ईनामी नक्सली की हुई शिनाख्त

बीजापुर, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ के बीजापुर में थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत पुरंगेल के जंगल में गुरुवार 2 अक्टूबर को सुरक्षाबलाें के साथ मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान हो गयी है। मारा गया नक्सली पांच लाख का इनामी 35 वर्षीय आयतु पोड़ियाम था।

सुरक्षा बलों ने उसके पास से एक बीजीएल लांचर, एक सिंगल शॉट बंदूक, एवं वॉकी-टॉकी, टीफिन बम, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, नक्सली वर्दी एवं अन्य नक्सल सामग्री बरामद किया था।

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव ने शुक्रवार काे बताया कि थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत गमपुर-पुरंगेल क्षेत्र में नक्सली कैडर की गतिविधियों की सूचना पर डीआरजी बीजापुर एवं एसटीएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। आज इस नक्सली शिनाख्त पांच लाख के इनामी 35 वर्षीय आयतु पोड़ियाम निवासी गमपुर थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम-एसीएम, गंगालूर एरिया कमेटी के रूप में हुई।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने कहा कि बस्तर क्षेत्र में तैनात पुलिस एवं सुरक्षा बल नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैंl उन्हाेंने नक्सली कैडरों से अपील की है कि वे हिंसा का मार्ग त्यागें, निर्दोष नागरिकों और उनकी संपत्तियों को निशाना बनाना बंद करें। अब उनके सामने केवल एक ही रास्ता बचा है कि सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाकर मुख्यधारा से जुड़ना और सम्मानजनक जीवन जीना।

____________

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top