Uttar Pradesh

मनाया गया रिपब्लिकन पार्टी का 68वाँ स्थापना दिवस

लखनऊ,03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया का 68वाँ स्थापना दिवस हज़रतगंज के कसमंडा स्थित प्रदेश कार्यालय में मनाया गया। कार्यालय में रिपब्लिकन योद्धाओं ने केक काटकर उत्साह और संकल्प के साथ स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर मौजूद रिपब्लिकन योद्धाओं ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और डॉ. राम मनोहर लोहिया को नमन करते हुए उनके विचारों और आदर्शों को समाज में जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।

आरपीआई के प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने कहा कि 3 अक्टूबर 1957 को देश के महान व्यक्तित्व, परम श्रद्धेय बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर एवं डॉ. राममनोहर लोहिया की संकल्पना के आधार पर स्थापित आरपीआई आज भी बाबा साहेब के सपनों को साकार करने हेतु निरंतर कार्य कर रही है। आरपीआई का उद्देश्य एक समतामूलक समाज का निर्माण करना है। दलित, शोषित, वंचित, पिछड़े और हर वर्ग के सामाजिक, शैक्षिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए पार्टी लगातार संघर्षरत है।

पवन भाई गुप्ता ने कहा कि आरपीआई, उत्तर प्रदेश में अपने 10 संकल्पों के साथ मैदान में है। उत्तर प्रदेश के शहर, जिले, तहसील, ब्लॉक, कस्बे सहित गाँव स्तर तक पार्टी अपने संगठन का विस्तार कर रही है। आरपीआई के 10 संकल्पों में निःशुल्क शिक्षा, निःशुल्क चिकित्सा, निःशुल्क न्याय, सामाजिक न्याय, महिला सशक्तिकरण, किसान कल्याण, श्रमिक कल्याण, बेरोजगारी हटाओ, पुलिसिया उत्पीड़न पर रोक एवं भूमिहीनों को भूमि अधिकार शामिल हैं। स्थापना दिवस के अवसर पर आरपीआई पूरे उत्तर प्रदेश में इन संकल्पों को और मजबूत करेगी।

हमारा लक्ष्य है कि बाबा साहेब के विचारों और डॉ. लोहिया की समाजवादी सोच को आगे बढ़ाकर एक न्यायपूर्ण, समतामूलक और प्रगतिशील भारत का निर्माण किया जाए।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top