Uttar Pradesh

सपनों को मिले पंख, महिलाओं के लिए शुरू हुआ ‘ड्राइविंग माय ड्रीम्स’

आईटीआई परिसर में आयोजित कार्यशाला

– निःशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस कोर्स में 100 से अधिक महिलाओं ने बढ़ाया कदम

मीरजापुर, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देश पर मिशन शक्ति के अंतर्गत ड्राइविंग माय ड्रीम्स (मेगा इवेंट) का शुभारम्भ किया गया। इस पहल के तहत व्यस्क महिलाओं और बालिकाओं को निःशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस कोर्स व लाइसेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

इसी क्रम में शुक्रवार को परिवहन विभाग के ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (डीटीआई), आईटीआई परिसर में कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों और विद्यालयों से आईं 100 से अधिक महिलाओं व बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यशाला में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) संतोष कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा से जुड़े चिन्ह, ड्राइविंग टेस्टिंग सिमुलेटर और यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को सही ड्राइविंग तकनीक और सतर्कता के महत्व पर भी जोर दिया। इस अवसर पर आईटीआई पॉलिटेक्निक के अध्यापक, परिवहन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top