RAJASTHAN

नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दो दिन भारी बारिश, अलर्ट जारी

माैसम

जयपुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बंगाल की खाडी में बने नए तंत्र के प्रभाव पूर्वी और दक्षिण राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार को नागौर सहित करीब आठ शहरों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा नागौर में करीब तीन इंच बारिश दर्ज की गई। एक नया पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से पांच और छह अक्टूबर को प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार सीकर, उदयपुर, जोधपुर, नागौर, प्रतापगढ़, राजसमंद, चित्तौडग़ढ़ और झालावाड़ में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। नागौर जिले में कई स्थानों पर तेज बारिश दर्ज की गई। 37 डिग्री के साथ फलौदी का दिन और 26.8 डिग्री के साथ जैसलमेर की रात सबसे गर्म रही।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश की गतिविधियां 3-4 अक्टूबर को जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा व जयपुर संभाग के कुछ भागों में दर्ज होने की संभावना है। एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 5 अक्टूबर को जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, तेज हवाओं (30-40 प्रतिघंटा) के साथ कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 6 अक्टूबर को तंत्र का सर्वाधिक प्रभाव राज्य के अनेक भागों में दर्ज होने व जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवाओं 30-40 किमी प्रतिघंटे के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी प्रबल संभावना है। पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां 7 अक्टूबर को भी जारी रहने की संभावना है। 8 अक्टूबर से राज्य के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top