Uttar Pradesh

नर्सिंग पेशे में सेवा, करुणा और समर्पण जरूरी : डॉ. ज्योत्सना अग्रवाल

नर्सिंग छात्र-छात्राओं का नए बैच

लखनऊ, 03अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नर्सिंग छात्र-छात्राओं के नए बैच (2025) का दीप प्रज्वलन समारोह डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में शुक्रवार को संपन्न हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि ने नर्सिंग के दायित्वों पर प्रकाश डालते हुए कहा “नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं, बल्कि आजीवन मानवता की सेवा का संकल्प है। यह पवित्र दीप सदैव आपको निःस्वार्थ भाव से सेवा करने की प्रेरणा देता रहे। नर्सिंग पेशे में सेवा, करुणा और समर्पण जरूरी है।

प्रो. प्रद्युम्न सिंह, डीन ने कहा –“चिकित्सा विज्ञान आगे बढ़ता है, लेकिन करुणा और मानवीय स्पर्श ही उपचार की पूर्णता लाते हैं।”

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरविंद सिंह ने छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा –“अनुशासन, परिश्रम और समर्पण आपको सच्चे रोगी-सेवा स्तंभ बनाएंगे।”

मुख्य नर्सिंग अधिकारी सुमन सिंह ने कहा –“नर्स के मधुर शब्द और सहानुभूतिपूर्ण स्पर्श ही अक्सर रोगी की पहली दवा होते हैं।”

नर्सिंग कॉलेज के चेयरमैन डॉ. धर्मेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा –“दीप प्रज्वलन केवल एक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सेवा, त्याग और उत्कृष्टता की आजीवन यात्रा का शुभारंभ है।”

हृदय रोग विभागाध्यक्ष, डॉ. भुवन तिवारी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा –

“नर्सिंग अस्पताल की रीढ़ है। जहाँ डॉक्टर उपचार लिखते हैं, वहीं नर्स अपने स्पर्श और देखभाल से उसे पूर्ण करती हैं। आपके अनुशासन और करुणा से ही अस्पताल केवल इमारत नहीं, बल्कि इंसानियत और उपचार का घर बनता है।”

समारोह के दौरान उत्कृष्ट अकादमिक प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही, नर्सिंग कॉलेज के शिक्षकों को उनके असाधारण योगदान और उत्कृष्ट शिक्षण कार्य हेतु सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का समापन आशीर्वचनों और नर्सिंग पेशे की गरिमा बनाए रखने की शपथ के साथ हुआ। छात्र-छात्राएँ फ्लोरेंस नाइटिंगेल के पदचिह्नों पर चलते हुए मानवता की करुणामयी सेवा के लिए प्रेरित हुए।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top