
उत्तरकाशी, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) :सचिव सिचाईं युगल किशोर पंत ने शुक्रवार को जनपद के बाढ़ प्रभावी हर्षिल-धराली क्षेत्र एवं आस पास स्थित गॉवों का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों से वार्ता के दौरान पुर्नवास एवं रोजगार के साधनों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जल्द ही आपदा से हुई क्षति का आंकलन कर व्यवस्थाओं के पुनर्स्थापना का कार्य किया जाएगा एवं हर्षिल में बनी अस्थाई झील से पूर्ण रूप से जल निकासी करने के लिए भी जल्द ही एजेंसियों द्वारा कार्य शुरू किया जाएगा ।
इसके साथ ही सचिव ने आर्मी बेस कैंप में आपदा के दौरान हुई क्षति का भी भोैतिक निरीक्षण किया तथा जवानों से वार्ता की । बेस कैम्प के जवानों द्वारा वार्ता के दौरान बताया गया कि आपदा से क्षतिग्रस्त सडक का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके कारण शस्त्रों के वाहन एक स्थान से दूसरी स्थान पर पहुंच पाने में अभी कुछ कठिनाई हो रही है। सचिव द्वारा शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य को लेकर शासन में वार्ता कर समाधान किए जाने का आश्वासन दिया।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
