गुरुग्राम, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कापसहेड़ा बॉर्डर पर एनकाउंटर में पुलिस ने 20 हजार रुपये के एक इनामी बदमाश समेत दो बदमाशों को काबू किया है। आरोपियों ने करनाल में फिरौती के लिए फायरिंग की। शुक्रवार की सुबह बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हुई। दो बदमाशों को पुलिस की गोली लगी। पुलिस के अनुसार दोनों बदमाश विदेश से गैंग चला रहे गैंगस्टर रोहित गोदारा व गोल्डी बराड़ के गुर्गे हैं। आरोपियों की पहचान आकाश राजपूूत निवासी गंगानगर राजस्थान व महिपाल निवासी भरतपुर राजस्थान के रूप में हुई है।
आकाश राजपूत जुलाई 2022 में करनाल के असंध के एक अस्पताल के बाहर हुई फिरौती के मामले में गोलीबारी में शामिल था। इस घटना को विदेश में बैठे गैंगस्टर दलेर कोटिया ने अंजाम दिलाया था। उन्होंने जुलाई 2025 में गुजरात के एक बिजनेसमैन का अपहरण करके 100 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। राजस्थान पुलिस ने आकाश राजपूत पर 20 हहजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि वह रोहित गोदार, गोल्डी बराड़ व वीरेंद्र चारण गैंग से जुड़ा हुआ है। वह विदेश भागने की तैयारी में था। महिपाल भी करनाल गोलीबारी केस में जमानतत पर बाहर था और इस गैंग से जुड़ गया था। पुलिस के अनुसार लॉरेंस से अलग होने के बाद रोहित गोदारा ने जगदीश जांगड़ा व अक्षय के नाम के गैंग के साथ गठजोड़ किया।
(Udaipur Kiran)
