Uttar Pradesh

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के सर्वेक्षण की अवधि 14 अक्टूबर तक बढ़ी

लखनऊ,03 अक्टूबर (हि स)। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत नये लाभार्थियों के चयन हेतु किये किये गये सर्वेक्षण कार्य की, जो समय सीमा 14 अक्टूबर तक बढ़ाई गयी है,अगर कहीं कोई पात्र व्यक्ति किसी कारण से छूट गया हो,तो इस अवधि मे उसे अनिवार्य रूप से सम्मिलित कर लिया जाय। इस बढ़े हुए समय को एक अवसर के रूप में सदुपयोग किया जाए। इस कार्य को पूरी गम्भीरता व इमानदारी के साथ किया जाय।

ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के तहत पात्र परिवारों के सर्वेक्षण को लेकर तिथि बढ़ा दी गयी है। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पक्का मकान देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण के लिए सर्वे का काम तेजी से चल रहा है। पीएम आवास योजना-ग्रामीण के नये सर्वे का इरादा योजना के तहत हर पात्र परिवारों को पक्के मकान मुहैया कराना है। इसके लिए कर्मचारी घर घर जाकर सर्वे का काम कर रहे है। इसमें विशेष बात यह है कि पीएम आवास- ग्रामीण के लिए खुद भी अपने मोबाइल से पात्र व्यक्ति अप्लाई कर सकते हैं। अब सर्वेक्षण का कार्य 14 अक्टूबर 2025 तक पूरा किया जाएगा। आयुक्त, ग्राम्य विकास जी०एस० प्रियदर्शी ने समस्त जिलाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारियों को इस सम्बन्ध में पत्र प्रेषित करते हुए सर्वेक्षण कार्य 14 अक्टूबर, 2025 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये है। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि यदि कोई पात्र लाभार्थी छूट गये हों, तो निर्धारित तिथि के अन्दर सर्वे कर लिया जाय तथा कोई पात्र लाभार्थी सर्वेक्षण में आने से वंचित न रह जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top