Madhya Pradesh

अनूपपुर: खैर (कत्था) की लकड़ी से भरा लावरिस खड़ा जप्त, अज्ञात के विरुद्ध वन अपराध दर्ज

जप्त खैर की लकडी
वाहन जिसमे लकडी भरी हैं

अनूपपुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । वनविभाग ने गुरूवार-शुक्रवार की रात्रि बडहर से किरर मार्ग पर अवैध लकडियों से भर एक पिकप वाहन को पकड़ा, जांच के दौरान वाहन में अवैध ढ़ग से खैर (कत्था) की लकड़ी को भर कर खडे वाहन में कोई नहीं मिला जिसे वनचौकी परिसर किरर में खड़ा करा अज्ञात के विरुद्ध अवैध परिवहन का वन अपराध दर्ज किया गया है।

परिक्षेत्र सहायक किरर रिचर्ड रेगी राव ने बताया कि गुरूवार-शुक्रवार की रात्रि मुखविर से सूचना मिली कि एक पिकप वाहन में लकड़ी का अवैधानिक रूप से बिना किसी दस्तावेज़ के परिवहन किया जा रहा है, सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए अधिकारियों निर्देश पर वनरक्षक किरर हरिशंकर महरा, वनरक्षक बडहर हरिनारायण पटेल,वन चौकी किरर के स्टाफ वनपाल रामेश्वर दास बैगा एवं अन्य को लेकर नाकाबंदी कर बडहर एवं किरर मार्ग के मध्य सिद्धबाबा के पास एक लावरिस खड़े वाहन क्रमांक एमपी 18जीए 4338 की तलाशी पर वाहन चालक एवं अन्य कोई व्यक्ति नहीं मिला। वाहन में खैर (कत्था) प्रजाति का लगभग दो चट्टा लकड़ी का भरा था जिसे वनचौकी परिसर किरर लगाकर खड़ा कर अज्ञात के विरुद्ध अवैध परिवहन का वन अपराध दर्ज किया गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि विगत दो माह से अनूपपुर जिले के बडहर,अकुआ,डिडवापानी,पटपरहा शहडोल जिले के खोह ग्रामों सहित अनेको ग्रामीण क्षेत्रों में लकड़ी के ठेकेदारों द्वारा बगैर किसी सक्षम अधिकारी के अनुमति प्राप्त किए बिना राजस्व के निजी पट्टाधारक जनजातीय समुदाय के भोले भाले ग्रामीणो से संपर्क कर कम कीमत में खैर (कत्था) प्रजाति के हरे भरे वृक्षों को खरीद कर मशीनों से काट कर अवैधानिक रूप से रात के समय परिवहन किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top