
जिला बार एसोसिएशन ने किया सोना का सम्मान
हिसार, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिसार की बेटी एडवोकेट सोना रापड़िया का चयन हिमाचल
प्रदेश में न्यायिक अधिकारी के पद पर हुआ है। उनके चयन की खुशी में जिला बार एसोसिएशन
की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में सोना रापड़िया को बधाई देते हुए
बार की ओर सेे सम्मानित किया गया।
आजाद नगर क्षेत्र में रहने वाली एडवोकेट सोना रापड़िया का चयन हाल ही में हिमाचल
प्रदेश में न्यायिक अधिकारी के रूप में हुआ है। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं
ने शुक्रवार को सोना रापड़िया को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्ज्वल
भविष्य की शुभकामनाएं दीं। हिसार बार के प्रधान संदीप बूरा ने कहा कि अधिवक्ता सोना
रापड़िया ने अपनी मेहनत, लगन एवं प्रतिभा से यह उपलब्धि हासिल की है, जिससे न केवल उनके
परिवार बल्कि पूरे हिसार बार का नाम गौरवांवित हुआ है। यह सफलता युवा अधिवक्ताओं के
लिए प्रेरणा का स्रोत है।
समारोह में हिसार बार के उपप्रधान विकास पूनिया, सचिव समीर भाटिया, सह सचिव
सुनील भारद्वाज, कोषाध्य्क्ष सुनील सहदेव, अधिवक्ता राजीव पंवार, संजीव पंवार, विनोद
बिश्नोई सहित सहित काफी अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
