Haryana

गुरुग्राम की सोसायटी में भाजपा महरौली की जिलाध्यक्ष के घर में चोरी

गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में भाजपा नेत्री के घर चोरी का आरोपी नौकर।

-चोरी करके नेपाल भागने की फिराक में नौकर दिल्ली से काबूू

-आरोपी नौकर 20 लाख के गहने, दो लाख कैश चोरी करके ले गया था

गुरुग्राम, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मिलेनियम सिटी गुरुग्राम की एक हाई प्रोफाइल सोसायटी में रह रही दिल्ली के जिला महरौली की अध्यक्ष के घर पर लाखों के गहने व दो लाख रुपये कैश चोरी हो गए। यह चोरी उनके नौकर ने ही की। चोरी करके वह नेपाल फरार होने की फिराक में था। इससे पहले कि वह अपने मंसूबे में कामयाब होता, पुलिस ने उसे दिल्ली से दबोच लिया। चोरी की घटना के समय मकान मालकिन ममता भारद्वाज घूमने निकलीं थी।

जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के सेक्टर-49 स्थित हाई प्रोफाइल सोसायटी आर्किड पेटल्स में रहने वाली भाजपा की वरिष्ठ नेत्री एवं दिल्ली के महरौली जिला की अध्यक्ष ममता भारद्वाज ने आठ दिन पहले ही नौकर को रखा गया था। उसे दिल्ली की एक एजेंसी के माध्यम से रखा गया था। दो अक्टूबर की सुबह करीब साढ़े आठ बजे आरोपियों द्वारा घर में चोरी कर ली गई। चोरी करने के आधे घंटे बाद ही ममता भारद्वाज को घर में चोरी होने का पता चल गया था। जब वह घूमकर घर आईं तो घर का मेन गेट खुला पड़ा था। अंदर देखा तो नौकर युवराज भी नहीं था। साथ ही बेडरूम की अलमारी का ताला टूटा हुआ था। वहां रखे 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने व दो लाख रुपये भी गायब थे। ममता भारद्वाज ए3एम निर्माण कंपनी की मालकिन भी हैं।

पुलिस को चोरी की दी गई शिकायत में कहा गया कि नौकर युवराज थापा ने अपने साथी भीम बहादुर जोरा के साथ यह चोरी की। वे 20 लाख रुपये के हीरे व सोने के गहने तथा दो लाख रुपये नकद चुराकर ले गए। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। सेक्टर-43 अपराध शाखा पुलिस ने आरोपियों को काबू करने में पूरा जोर लगाया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया। एक आरोपी को नेपाल के बनबासा बॉर्डर से और दूसरे आरोपी युवराज थापा को आनंद विहार बस अड्डा से काबू किया गया। वह नेपाल भागने की फिराक में था। आरोपी के बैग से तलाश के दौरान सोने के दो हार, एक चेन, एक अंगूठी, एक हीरे व सोने का ब्रेसलेट व अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस पूछताछ में युवराज ने बताया कि उसने अपने साथी भीम बहादुर जोरा के साथ मिलकर चोरी की थी। चोरी का सामान दोनों ने आपस में बांट लिया। दो लाख रुपये नकद और कुछ गहने भीम बहादुर के पास हैं। पुलिस अब दूसरे आरोपी भीम बहादुर जोरा की तलाश में जुटी है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top