Madhya Pradesh

खंडवा हादसे के पीड़ित परिवारों से मिले जीतू पटवारी, सरकार से तत्काल राहत उपायों की मांग की

खंडवा हादसे के पीड़ित परिवारों से मिले जीतू पटवारी
खंडवा हादसे के पीड़ित परिवारों से मिले जीतू पटवारी

भाेपाल, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शुक्रवार काे खंडवा जिले की पंधाना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम राजगढ़ के जामली गांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई दर्दनाक दुर्घटना पर गहन शोक व्यक्त किया है। इस हृदयविदारक घटना में ट्रैक्टर-ट्रॉली के अर्दला डैम में पलटने से 11 मासूम बच्चों असमय मृत्यु हो गई, जो अत्यंत दुखद और असहनीय है।

जीतू पटवारी ने शुक्रवार काे ग्राम राजगढ़ पहुंचकर दिवंगत आत्माओं के शोकाकुल परिजनों से भेंट की और उन्हें सांत्वना प्रदान की। उन्होंने पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इन मासूम बच्चों की हंसी-खुशी भरी जिंदगियां हमेशा के लिए छिन जाना बहुत ही दुख की बात है। हम सबकी संवेदनाएं आप के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे इन शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की असीम शक्ति प्रदान करें।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार से तत्काल राहत उपायों की मांग की है। उन्होंने कहा कि मृतक परिवारों को तुरंत आर्थिक सहायता, घायलों के निःशुल्क समुचित उपचार तथा भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू करने की आवश्यकता है। जीतू पटवारी ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही। कांग्रेस पार्टी इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। हम आशा करते हैं कि इस त्रासदी से को देखते हुए भविष्य में धार्मिक आयोजनों के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top