Jharkhand

बीडीओ के निधन पर डीसी ने दी श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि अर्पित करते डीसी
समाहरणालय में हुई शोकसभा

रामगढ़, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रामगढ़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) जयंत जेरोम लकड़ा का शुक्रवार को रांची के मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही जिला उपायुक्त (डीसी) फ़ैज़ अक अहमद मुमताज अधिकारियों के साथ मेदांता हॉस्पिटल पहुंचकर दिवंगत जयंत जेरोम लकड़ा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान उपायुक्त ने दिवंगत जयंत जेरोम लकड़ा के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। उपायुक्त ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा जिला प्रशासन उनके साथ है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को इस विकट दुख को सहन करने की शक्ति और धैर्य की कामना की।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में डीडीसी आशीष अग्रवाल, एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता दीप्ति प्रियंका कुजूर, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो सहित अन्‍य अधिका‍रियों के नाम शामिल हैं।

बीडीओ के निधन पर रामगढ़ समाहरणालय सभाकक्ष में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान डीसी, एसी गीतांजलि कुमारी सहित अन्य जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों और कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। जिला और प्रखंड के अन्य कार्यालयों में भी शोक सभा का आयोजन किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top