Delhi

हत्या के मामले में दो नाबालिग पकड़े

पुलिस का लाेगाे

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी स्थित भागीरथी विहार में बृहस्पतिवार को चाकू घोंपकर मोहम्मद लुकमान (18) की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में 17 साल के दो नाबालिग लड़कों को पकड़ा है। आरोपितों के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू और खून से सने कपड़े बरामद हो गए हैं।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि पांच दिन पहले लुकमान के किसी दोस्त का आरोपितों से झगड़ा हो गया था। इस दौरान दोस्त ने फोन कर लुकमान को बुलाया था। लुकमान वहां पहुंचा और बीच-बचाव के दौरान आरोपितों से उसकी हाथापाई हो गई थी। हमले में वह मामूली रूप से घायल भी हुआ। उस समय आरोपितों ने लुकमान को देख लेने की धमकी दी थी। परिजनों ने डर की वजह से तीन दिन लुकमान को काम पर नहीं भेजा। बुधवार से लुकमान दोबारा काम पर जा रहा था। गुरुवार को आरोपितों ने स्क्रैप गोदाम में घुसकर लुकमान की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बाद में आरोपित फरार हो गए।

पुलिस के मुताबिक लुकमान परिवार के साथ भागीरथी विहार गली नंबर-1 में रहता था। लुकमान के पिता ऑटो चालक हैं। पिछले करीब एक माह से लुकमान ने लैपटॉप स्क्रैप के एक गोदाम में काम करना शुरू किया था। गुरुवार शाम करीब चार बजे आरोपितों ने उस पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरों से पुलिस को अहम सुराग मिले। जिसके बाद पुलिस ने दो नाबालिगों को पकड़ा।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top