Delhi

दिल्ली सचिवालय में एनिमेटेड सीरीज ‘कुरुक्षेत्र’ की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन

दिल्ली सचिवालय में एनिमेटेड सीरीज ‘कुरुक्षेत्र’ की स्पेशल स्क्रीनिंग  के मौके पर संबोधित करते मंत्री कपिल मिश्रा

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली सचिवालय में एनिमेटेड सीरीज ‘कुरुक्षेत्र’ की स्पेशल स्क्रीनिंग का शुक्रवार को आयोजन किया गया। इस अवसर पर कला, संस्कृति एवं भाषा और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पर्यटन सचिव एवं डीटीटीडीसी की प्रबंध निदेशक निहारिका राय और नेटफ्लिक्स की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर महिमा कौल भी इस स्क्रीनिंग कार्यक्रम में मौजूद रहीं। ‘कुरुक्षेत्र’ ओटीटी प्लेटफार्म ‘नेटफ्लिक्स’ पर रिलीज होने जा रही है। देश की ऐतिहासिक विरासत पर आधारित ‘कुरुक्षेत्र’ एनिमेटेड सीरीज के प्रचार प्रसार में दिल्ली सरकार का पर्यटन विभाग भी अहम रोल अदा कर रहा है। स्क्रीनिंग में दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स के छात्र-छात्राओं सहित दिल्ली सचिवालय के कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

इस मौके पर मंत्री कपिल मिश्रा ने ‘कुरुक्षेत्र’ एनिमेटेड सीरीज की सराहना करते हुए कहा, “यह सीरीज गीता, कुरुक्षेत्र और महाभारत जैसे आस्था और इतिहास से जुड़े गहन विषयों के साथ पूर्ण न्याय करती है। उन्होंने कहा कि इस एनिमेटेड सीरीज में विषय को पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने नेटफ्लिक्स और दिल्ली पर्यटन विभाग की पूरी टीम को इस सार्थक प्रयास के लिए बधाई दी।

मंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सूत्रवाक्य “विकास भी, विरासत भी” इस दिशा में हमारा मार्गदर्शन करता है। दिल्ली सरकार आगे आने वाले वर्षों में दिल्ली को एवीसीजी (एनीमेशन, विज़ुअल इफेक्ट्स, कॉमिक्स और गेमिंग) का कोर सेक्टर बनाकर ‘ग्लोबल कॉन्टेंट हब’ के रूप में विकसित करेगी। उन्होंने विशेष जोर देते हुए सभी कॉन्टेंट राइटर्स, फिल्म निर्माताओं और क्रिएटर्स से आह्वान किया कि वे ऐसा कंटेंट लेकर आएं जो राष्ट्र निर्माण में सहायक हो ताकि भारत की गौरवशाली कहानियों को दुनिया तक पहुंचाया जा सके।

इस मौके पर नेटफ्लिक्स इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर महिमा कौल ने कहा कि ‘कुरुक्षेत्र’ नेटफ्लिक्स की पहली पौराणिक एनिमेटेड श्रृंखला है जिसे विभिन्न पीढ़ियों को एक साथ जोड़ने के लिए बनाया गया है। यह उन लोगों के लिए भी प्रासंगिक है जो दूरदर्शन पर महाभारत देखते हुए बड़े हुए हैं और हमारी कोशिश है कि इसे नूतन और नवाचारी शैली में युवा दर्शकों के साथ साझा किया जाए। सरकार के ‘मेक इन इंडिया, फॉर द वर्ल्ड’ विजन के अनुरूप, हमारा उद्देश्य ऐसी कहानियां प्रस्तुत करना है जो भारत की संस्कृति में गहराई से जुडी हों और ‘कुरुक्षेत्र’ इसी भावना को प्रतिबिंबित करती है। यह श्रृंखला कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं में उपलब्ध होगी, 34 भाषाओं में सबटाइटल्स के साथ आएगी और हिंदी ऑडियो डिस्क्रिप्शन के माध्यम से समावेशी बनाई गई है जिससे यह महागाथा दुनिया भर के दर्शकों द्वारा अनुभव की जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top