सिलीगुड़ी, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । इस साल शहर में कड़ी पुलिस निगरानी में दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। षष्ठी से नवमी तक सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। पूजा के दौरान शहर में कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई।
डीसीपी राकेश सिंह ने खुद मोटरसाइकिल पर बैठकर कई पूजा मंडपों की सुरक्षा स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थानों ने पूजा के दौरान हंगामा, शराब पीकर गाडी चलाने और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में लगभग 200 लोगों को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं इस साल यातायात नियंत्रण में भी अतिरिक्त सतर्कता बरती गई थी। डीसीपी काजी शमसुद्दीन अहमद ने भी रात तक शहर के विभिन्न इलाकों में मोटरसाइकिल से गश्त की। नवमी की रात जंक्शन ट्रैफिक गार्ड ने एक विशेष अभियान चलाया और दर्शनार्थियों की शिकायतों के आधार पर लगभग 20 मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बाइक जब्त की और मालिकों पर जुर्माना लगाया। पूजा के दौरान चार सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हुई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
