RAJASTHAN

परिवार में संस्कार कैसे स्थापित हों, चिंतन करने की आवश्यकता : शेखावत

jodhpur

मेड़ता सिटी/जोधपुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने जन्मदिवस पर शुक्रवार को मेड़ता सिटी स्थित श्री चारभुजा नाथ जी मन्दिर में धोक लगाई और चारभुजा नाथ जी का आशीर्वाद लिया। मेड़ता सिटी में राव वीरवर जयमल राठौड़ जयंती समारोह में शेखावत ने कहा कि आज परिवार में संस्कार किस प्रकार स्थापित हों, इस पर चिंतन और मंथन करने की आवश्यकता है।

समारोह में शेखावत ने कहा कि कल हमने विजयादशमी का पर्व मनाया। भगवान श्रीराम की कथा आज भी प्रासंगिक है। कोई कितनी भी शक्ति संपन्न हो, लेकिन असत्य के साथ है तो अंत से विजय सत्य की होती है। राजपूत समाज से उन्होंने राजनीतिक व्यवस्था में भागीदारी का आह्वान किया और कहा कि शिक्षा में राजपूती भाव हो, जिससे समाज में आने वाली पीढय़िों में संस्कार के बीज रोपित हों। शेखावत ने कहा कि ऐसे जयंती समारोह में महापुरुषों के इतिहास की जानकारी मिलती है। शेखावत ने समारोह में समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया। उन्होंने राव जयमल राठौड़ जयंती समारोह समिति के संरक्षक एवं पूर्व राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर द्वारा लिखित जयमल वंश प्रकाश पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक में जयमल राठौड़ जी के जीवन से जुड़े स्मरण और विविध पहलुओं पर विस्तार से जानकारी साझा की गई है।

शेखावत ने भक्त शिरोमणि मीराबाई के दर्शन किए और राव जयमल राठौड़ की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना की। राव जयमल राठौड़ का आशीर्वाद प्राप्त किया। मेड़ता सिटी प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत बुटाटी में संत श्री चतुर दास महाराज की तपो भूमि पवित्र बुटाटी धाम मंदिर में धोक लगाई। श्री चतुर दास महाराज के मन्दिर और ज्योत के दर्शन किए। जन्मदिवस पर संतों का आशीर्वाद लिया। दादूराम सतराम जी की पवित्र स्थली पर धोक लगाई। संत श्री सुखराम दास जी महाराज की तपोस्थली सिद्ध पीठ पौधाम के दर्शन किए। दादू सम्प्रदाय के मुख्य पीठाधीश्वर ओम प्रकाश दासजी महाराज का आशीर्वाद लिया। जोधपुर प्रवास के दौरान शेखावत ने रोहिचा कलां देवो की धानी ढाणी स्थित वीर तेजाजी मंदिर में दर्शन किए।

ये रहे उपस्थित :

राव जयमल राठौड़ जयंती समारोह के अध्यक्ष कर्नल प्रताप सिंह राठौड़, पूर्व सांसद गोपाल सिंह ईड़वा, मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम, पुष्पेन्द्र सिंह कुडक़ी, पाली कॉपरेटिव अध्यक्ष, मेड़ता नगर पालिका अध्यक्ष शोभा लाहोटी, संभागीय आयुक्त अजमेर शक्ति सिंह राठौड़, कलेक्टर अजमेर अरुण कुमार पुरोहित सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

घेवर – केक काटे :

केंद्रीय मंत्री शेखावत के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर जोधपुर स्थित निज निवास स्थान बड़ी संख्या में जनपरिवार के सदस्यों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। अजमेर और ब्यावर से आए युवाओं ने आतिशबाजी की। विशाल मालाओं से स्वागत अभिनंदन किया। शेखावत ने सभी के साथ अनगिनत घेवर केक काटे। उन्होंने कहा कि मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर पग-पग साथ देने वाले स्नेहीजन ही मेरी ऊर्जा हैं। जोधपुर से मेड़ता सिटी जाते समय मार्ग में पीपाड़ शहर, बोरुंदा में केन्द्रीय मंत्री शेखावत का जोरदार स्वागत किया गया। बोरुंदा में जेसीबी से फूलों की वर्षा कर बधाई दी गई। यहां पर बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top