

कोरबा/जांजगीर चांपा, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज शुक्रवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा करते हुए धीमी प्रगति पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने जनपद पंचायत अकलतरा के सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उन रोजगार सहायकों को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा, जिन्होंने योजना के कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं दिखाई है।
कलेक्टर ने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत हर ग्राम पंचायत में स्वीकृत कार्य तुरंत शुरू किए जाएं और निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवस सृजन सुनिश्चित किया जाए। विशेष रूप से जल संरक्षण और कृषि आधारित कार्यों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के पुराने कार्यों को तत्काल प्रारंभ कर पूरा किया जाए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने मनरेगा भुगतान व्यवस्था में पारदर्शिता लाने हेतु आधार आधारित भुगतान अनिवार्य करने और ईएमबी (इलेक्ट्रॉनिक मेजरमेंट बुक) के माध्यम से कार्य संचालन करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी योजनाओं की रूपरेखा युक्तधारा पोर्टल से ही तैयार करने को कहा।
बैठक में कलेक्टर ने दो माह के भीतर सभी आंगनबाड़ी कार्यों को पूर्ण करने और सामाजिक अंकेक्षण (सोशल ऑडिट) में रिकवरी अभियान चलाकर प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश भी दिए। श्रमिकों की उपस्थिति एनएमएमएस ऐप के माध्यम से ही दर्ज की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि योजनाओं को समय पर और पारदर्शिता के साथ पूरा करना सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है अन्यथा लापरवाही करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर अधूरे आवासों को शीघ्र पूरा कराया जाए और पात्र-अपात्र के निराकरण की प्रक्रिया को गंभीरता से लिया जाए।
कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाया जाए। ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता गतिविधियों को नियमित रूप से संचालित करने और आमजन को अधिक से अधिक जोड़ने पर जोर दिया।
एनआरएलएम की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाना प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि समूहों को ऋण उपलब्ध कराने, आजीविका आधारित गतिविधियों से जोड़ने और प्रशिक्षण की व्यवस्था गंभीरता से की जाए।
कलेक्टर ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की स्थापना दिवस को रजत जयंती के अवसर के रूप में मनाया जा रहा है इस दौरान ग्राम पंचायत में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करें।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
