
कोरबा,03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जीएम तरुण प्रकाश का शुक्रवार को प्रस्तावित कोरबा रेलवे स्टेशन दौरा अचानक रद्द कर दिया गया। हालांकि उनके आगमन की सूचना मिलने के बाद स्टेशन परिसर में साफ-सफाई और रंग-रोगन का कार्य जोर-शोर से जारी रहा।
स्टेशन के मुख्य द्वार और दूसरी एंट्री पर विशेष पेंटिंग व मरम्मत का काम किया गया। वहीं, अधूरे कार्यों को तेजी से पूरा करने में रेलवे कर्मचारी लगे रहे। बंद पड़े दूसरी एंट्री के टिकट घर को भी खोला गया और उसकी पुताई की गई। सीढ़ियों की रेलिंग तक को नया रंग चढ़ा दिया गया ताकि किसी प्रकार की कमी न रह जाए।
स्टेशन प्रबंधक एसके पांडे ने बताया कि जीएम के दौरे के रद्द होने की सूचना प्राप्त हो गई है। उनके कोरबा प्रवास की अगली तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है। आदेश प्राप्त होने के बाद ही नई जानकारी दी जाएगी।
ज्ञात हो कि जीएम के संभावित दौरे की तैयारी में पिछले कुछ दिनों से रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी कोरबा पहुंचे थे। उन्होंने स्टेशन और साइडिंग का निरीक्षण किया था तथा नई रेल लाइन से संबंधित दिशा-निर्देश दिए थे।
स्थानीय समितियां और आम नागरिक भी जीएम से मिलने और अपनी मांगें रखने की तैयारी कर रहे थे। वहीं, 1 जून 2016 को कोरबा रेलवे स्टेशन को आदर्श स्टेशन के रूप में अपग्रेड करने का लोकार्पण तत्कालीन सांसद स्व. बंसीलाल महतो ने किया था। इस अवसर पर विधायक जयसिंह अग्रवाल और महापौर रेणु अग्रवाल भी मौजूद रहे थे।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
