
वाराणसी, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । वाराणसी में बसनी स्थित श्री रामलीला मेला समिति के अध्यक्ष अभिषेक जायसवाल ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि शुक्रवार की सुबह से बारिश के कारण भरत मिलाप को शनिवार को करने का निर्णय लिया गया है।
मेला समिति ने रावण दहन, भरत मिलाप, लाग विमान झांकी, मां दुर्गा, मां काली और शंकर जी की लड़ाई के साथ-साथ राज्याभिषेक (राजगद्दी) लीलाओं के मंचन के लिए शनिवार को समय तय कराया है। श्री रामलीला मेला समिति की ओर से तमाम तैयारी को पुनः किया जाएगा। बारिश नहीं हुई होती तो यह सभी लीलाओं का मंचन शुक्रवार ही तय समय पर होता।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
