मुंबई, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पालघर में एक नाबालिग आदिवासी लड़की से हैवानियत का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में चार से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार लड़की के पिता के देहांत के बाद उसे 50 हजार रुपये में बेच दिया गया। आरोपियों में उसका पति, चाची, चाचा और एक एजेंट शामिल हैं। आरोप है, कि
एजेंट ने लड़की की मां को 50,000 रुपये दिए और किशोरी को अहिल्यानगर जिले में ले आया।यहां 14 साल की उम्र में उसकी जबरन शादी कर दी गई। कथित तौर पर लड़की के गर्भवती होने के बाद, आरोपियों ने उसका फर्जी आधार कार्ड बनवाया और उसे वाडा के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया। आरोप है, कि जब उसने एक बच्ची को जन्म दिया, तो उसे परेशान किया गया और उसकी माँ से पैसे वापस करने को कहा गया।
आरोपियों पर दुष्कर्म, मानव तस्करी और उत्पीड़न से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम, बाल विवाह निषेध अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
(Udaipur Kiran) / जे सिंह
