Bihar

नालंदा में नियमों के उल्लंघन में मनचले युवकों के 83 वाहनों पर 81500 रुपयों की गई फाइन

नालंदा, बिहारशरीफ 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दुर्गापूजा के दिन मेला घूमने आए श्रद्धालु जो पैदल घूमते है की सुविधा बनाये रखने के लिए नियमों के उल्लंघन में मनचले युवकों के 83 वाहनों पर 81500/- रूपयों की फाइन की गई है। साथ ही 9 ऑटो, टोटो जब्त की गई है।

देर रात निकले मनचले युवकों के नियमों का उल्लंघन कर रहे 21 बाइक रोक गया है, जिनके कागजात इत्यादि की जाँच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

लहेलरी थानाध्यक्ष ने बताया कि नाबालिग युवक देर रात्रि में ट्रिपल लोड निकाल रहे थे। उन्हें बड़ी जुर्माने की राशि के साथ वाहन भी जब्त किया गया है। वहीं ट्रैफ़िक पुलिस और स्मार्ट सिटी की मदद से फाइन की व्यवस्था की गयी है। अतः पुनः अनुरोध है प्रतिबंधित रूटो, भीड़ भाड़ वाले सँकरी गलियों में बाइक लेकर नहीं जाए वाहन जुर्माने की या अन्य कार्यवाही हो सकती है। मनचले युवकों के बाइक रोक कर और सत्यापन की कार्यवाही जारी रहेगी। इसलिए अभिभावक विशेष ध्यान दे की उनके बच्चे किसके साथ और किस रूप में और किस समय मेला में निकल रहे थे।

श्रद्धलुओं के सुविधा के लिए आज से बिहारशरीफ ब्लॉक कैंपस और रांची रोड में भराव से पहले जहाँ से ओवरब्रिज शुरू हो रहा है के पास वाहन पार्किंग की व्यवस्था हेतु नगर निगम से आग्रह किया गया है जिसकी व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जा रही है। इन दोनों पार्किंग सुविधा का लाभ उठा कर अगल बगल के सभी पंडालों को घूम रहे थे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top