
कटिहार, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से अवैध हथियार बरामद हुआ है। गिरफ्तार अपराधी का नाम सूरज कुमार है, जिसकी उम्र 20 वर्ष है और वह कुर्सेला बस्ती का रहने वाला है।
थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर कुर्सेला बस्ती की ओर घूम रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष अपने बल के साथ कुर्सेला बस्ती पहुंचे, जहां एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस बल ने उसे पकड़ लिया और तलाशी लेने पर उसके पास से हथियार बरामद हुआ।
पुलिस ने सूरज कुमार के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, और एक खोखा बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
