Bihar

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक,129 एजेंडों पर लगी मुहर

पटना, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को बिहार कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कुल 129 एजेंडों पर चर्चा की गई और सभी पर मुहर लगाई गई।

कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसले राज्य के विकास, प्रशासनिक सुधार और आम जनता की सुविधा से जुड़े हुए हैं। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, ग्रामीण विकास, ऊर्जा, कृषि समेत कई विभागों से जुड़े प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के लिए बजट की मंजूरी, नवनिर्माण कार्यों की स्वीकृति तथा कई पदों के सृजन पर भी निर्णय लिया गया।

बिहार में बिहार फिल्म एवं नाट्य संस्थान की स्थापना किए जाने की कैबिनेट की सैद्धांतिक स्वीकृति मिली है। बैठक में सरकार ने स्कूलों के बच्चों की छात्रवृत्ती के लिए 3 अरब रुपये भी मंजूर किए हैं।

जारी……….

——–

(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त

Most Popular

To Top