
जोधपुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का जन्मदिवस सेवा कार्यों के साथ मनाया गया। इस दौरान गुरुवार रात से और शुक्रवार सुबह से ही उनके निवास स्थान पर स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आकर उनको जन्मदिन की मुबारकबाद दी।
शेखावत के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया पर और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट कर शेखावत को जन्मदिन की बधाई दी। शेखावत सुबह जोधपुर निवास स्थान पर शुभचितंकों से मिले और बाद में वो मेड़ता रोड़ में आयोजित श्री जयमल जयंती समारोह में शामिल होने के लिए मेड़ता रोड़ चले गए। वहां पर भी स्वागत और अभिनंदन किया गया।
मेड़ता रोड से जोधपुर आगमन के बाद जोधपुर आरती नगर स्थित गढ़ गणेश गार्डन में जन्मोत्सव पर लूणी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद गौशाला में गो सेवा के लिए मंडोर स्थित श्री पन्नालाल गौशाला में गए जहां गौशाला प्रबंधन, नमो टीम एवं स्व द्वारा गो सेवा की।
इसके अलावा मारवाड़ राजपूत सभा में स्वागत समारोह के तहत पावटा बी रोड स्थित मारवाड़ राजपूत सभा की मेज़बानी में आयोजित जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर एवं स्वागत अभिनंदन में शामिल होंगे। इसके बाद सेक्टर दो कुड़ी हाउसिंग बोर्ड स्थित भगवा चौक में जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर के आयोजन में शामिल होंगे। जन्मोत्सव पर एम्स रोड स्थित भाजपा जोधपुर शहर जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत अभिनंदन का आयोजन भी रखा गया है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
