
जोधपुर, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने शुक्रवार को मथानिया क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
अग्रवाल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मथानिया का निरीक्षण कर, विद्यालय में चल रही मिड-डे मील योजना की व्यवस्था जांची और विद्यार्थियों से संवाद स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने तीसरी और पांचवीं कक्षा के बच्चों से पढ़ाई से जुड़े प्रश्न पूछे तथा उन्हें पुस्तक पढ़वाकर शिक्षण स्तर की समीक्षा की। इसके बाद अग्रवाल ने क्षेत्र के आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बच्चों से आत्मीय संवाद किया और उनकी सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने ग्राम सेवक को आंगनवाड़ी केन्द्र में पंखों और शौचालय की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि बच्चों को बेहतर वातावरण मिल सके।
निरीक्षण के क्रम में अग्रवाल राजकीय उप जिला अस्पताल मथानिया पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं, लैब और मशीनों का निरीक्षण किया तथा रोगियों एवं उनके परिजनों से संवाद कर अस्पताल की व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कृषि उपज मण्डी मथानिया का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आगामी खरीफ सीजन की सरकारी खरीद के लिए समय पर आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं, ताकि किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उम्मेदनगर में आयोजित जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने स्थानीय निवासियों की समस्याएं भी सुनीं। जनसुनवाई में कुल 7 परिवेदनाएं प्राप्त हुईं, जिनमें से कई का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि कुछ प्रकरणों को संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान के लिए भेजा गया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
