
जोधपुर, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । तीन दिवसीय अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल कबड्डी प्रतियोगिता शुक्रवार से यहां रेलवे स्टेडियम पर प्रारंभ हुई। डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने इसका उद्घाटन किया।
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (आरपीएफ) नीतीश कुमार शर्मा ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल आरपीएफ की मेजबानी में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे की दस क्षेत्रीय रेलों की कुल चौदह टीमें भाग ले रही हैं जिसमें तीन महिला टीमें भी शामिल है। मार्च पास्ट की सलामी, ध्वजारोहण और मीट ओपन की घोषणा करने के बाद डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने विभिन्न क्षेत्रीय रेलों से आए खिलाडिय़ों का हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल से हमें न केवल दृढ़ता, समर्पण, और कड़ी मेहनत का गुण सीखते है अपितु यह टीम वर्क और कौशल भी निखारता है।
उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल भावना से प्रेरित होकर एक दूसरे के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुए अपनी टीम व क्षेत्रीय रेलवे का नाम गौरवांवित करें। उन्होंने खिलाडिय़ों को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। प्रारंभ में उन्होंने प्रतियोगिता की ज्यूरी,टीम मैनेजर व आयोजन कमेटी से परिचय प्राप्त किया व खिलाडिय़ों को खेल भावना की शपथ दिलाई। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (आरपीएफ) नीतीश कुमार शर्मा ने डीआरएम को स्मृति चिह्न भेंट करते हुए आगन्तुकों का स्वागत किया। मंच संचालन इंस्पेक्टर कविता ने किया।
ये टीमें ले रही है भाग
प्रतियोगिता में रेलवे सुरक्षा विशेष बल, उत्तर पश्चिम रेलवे,पश्चिम रेलवे, दक्षिण रेलवे,दक्षिण पश्चिम रेलवे, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे, उत्तर पूर्वी रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे, मध्य रेलवे व उत्तर रेलवे की कबड्डी टीमें भाग ले रही हैं। इस अवसर पर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसआर बुनकर,रेलवे मजिस्ट्रेट परिणय जोशी, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक घनश्याम सोनी, राजकीय रेलवे पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) मनोहर सिंह, रेलवे कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि मनोज कुमार परिहार, महेंद्र व्यास व एनजे सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / सतीश
