
मंडी, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नौजवान सभा जिला कमेटी मंडी ने जिला उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा। जिसमें मुख्य रूप से सड़कों की बहाली की बात की गई। 30 जून की भीषण आपदा से सराज क्षेत्र को भारी नुकसान सहन करना पड़ा है। दो माह से भी अधिक समय बीत जाने के पश्चात भी जिला मुख्यालय से जुड़े मुख्य सडक मार्ग (थुनाग से जंजैहली के बीच) की स्थिति अभी भी दयनीय है। जिससेे क्षेत्र की जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग जंजैहली की लेटलतीफी के कारण कुछ अन्य सडकों की भी दयनीय हालत हैं, जिसमें पांडवशीला से रुशाड सड़क, जंजैहली से भेखली सड़क, जंजैहली से रेशन सड़क, जरोल से जूघांद सड़क, चोलूथाच से रूहाडा सड़क है। इन सडकों की खराब दशा के कारण स्कूलों व कालेज के छात्रों के साथ साथ आम जनता को प्रतिदिन अनगिनत परेशानीयों का सामना करना पड रहा है। जिससे लोगों में सरकार और प्रशासन के खिलाफ भारी रोश है और लोगों को आपस में ही उलझाने का प्रयास किया जा रहा है।
नौजवान सभा द्वारा उपायुक्त से आग्रह किया है कि इन सड़कों को वाहनों की आवाजाही के कार्य में तेजी लाई जाए और मुख्यमार्ग को जंजैहली तक बसों के लिए बहाल किया जाए ताकि लोगों को सड़क सुविधा मिल सके। यदि समय रहते प्रशासन द्वारा इन सडकों को बहाल नही किया गया तो आने वाले समय में नौजवान सभा को मजबूरन आन्दोलन का रुख अपनाया जाएगा। इस अवसर पर नौजवान सभा राज्य अध्यक्ष सुरेश सरवाल, सराज अध्यक्ष व बीडीसी सदस्य सराज चेतन ठाकुर, गोपेश्वर शर्मा, राजेश शर्मा इत्यादि सदस्य मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
